Request Call back ?
Announcement : Admission open for Academic Year 2024-2025. We maintain a strength of 32 students in each section. Limited Seats available for admission in Class 1 to Class 8.

हिंदी दिवस

पूरा देश 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) मनाता है ताकि देश में हिंदी भाषा को और बढ़ावा मिल सके। भारत विविधताओं वाला देश है जहां सभी लोग अलग-अलग भाषाएं, अलग-अलग रीति-रिवाजों का पालन करते हैं लेकिन देश के 77 फीसदी लोग हिंदी बोलते, समझते और लिखते हैं। पूरे विश्व में भी हिंदी तीसरी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। हर साल इस खास मौके पर शैक्षिक संस्थानों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।\\r\\nइस सप्ताह को हमारे विद्यालय में हिंदी सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इसे हिंदी पखवाड़ा कहा जाता है। इस दौरान हमारे स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। इन प्रतियोगिताओं में काव्य गोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता और वाद-विवाद जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। 14 सितंबर को ही भाषा सम्मान पुरस्कार दिया जाता है।